28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बैजूधाम में विराट शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ रही भीड़

रुआ प्रखंड स्थित ऐतिहासिक स्थल बाबा बैजूधाम में चल रहे 11 दिवसीय विराट शिव शक्ति महायज्ञ के आठवें दिन श्रद्धा और आस्था की बेमिसाल तस्वीर देखने को मिली.

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड स्थित ऐतिहासिक स्थल बाबा बैजूधाम में चल रहे 11 दिवसीय विराट शिव शक्ति महायज्ञ के आठवें दिन श्रद्धा और आस्था की बेमिसाल तस्वीर देखने को मिली. 13 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलने वाले इस महायज्ञ में दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अयोध्या से पधारे बाबा सीताराम दास जी महाराज ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है, जो उनकी आस्था और बाबा बैजूधाम के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है. रात कार्यक्रमों में रासलीला, रवींद्र शास्त्री की श्रीराम कथा, वृंदावन की महिला प्रवचिका देवी रीना भारती व रघुनंदन धाम के श्रीराम चरित्र दास द्वारा भक्ति गीतों और कथाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं. महायज्ञ में हरिद्वार, अयोध्या, मथुरा, ऋषिकेश और गिरनार से 100 से अधिक संत-महात्मा भी पधारे हैं. दिन-रात श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है. महायज्ञ को सफल बनाने में गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, मुखिया अनिल सिंह एवं गुरुआ थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम स्वयं लगातार निगरानी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel