इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल में नये डीएसपी के रूप में कमलेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. डीएसपी कमलेश कुमार ने कहा कि इमामगंज नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई, पुराने अनसुलझे मामलों का खुलासा और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने की बात कही. साथ ही पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय को प्राथमिकता देने की बात भी कही. समाजसेवी छोटन खां ने उन्हें क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, समाजसेवी छोटन खां, मोहम्मद शारिक सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है