24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : सीयूएसबी बना ”योग संगम” का नोडल संस्थान, बोधगया में होगा कार्यक्रम

Gaya News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीयूएसबी को आयुष मंत्रालय द्वारा ''योग संगम'' कार्यक्रम के आयोजन के लिए गया का नोडल संस्थान बनाया गया है.

गया जी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीयूएसबी को आयुष मंत्रालय द्वारा ””योग संगम”” कार्यक्रम के आयोजन के लिए गया का नोडल संस्थान बनाया गया है. इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पर आधारित कई गतिविधियां विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही हैं. मुख्य कार्यक्रम 21 जून को बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में होगा, जिसमें योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया जायेगा. इसका नेतृत्व सीयूएसबी करेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, प्रो बुधेंद्र कुमार सिंह और प्रो उषा तिवारी ने बुधवार को कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर एसडीओ, सिविल सर्जन और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी.

सीयूएसबी परिसर में बच्चों के लिए भी योग कार्यक्रम आयोजित

योग दिवस के उपलक्ष्य में सीयूएसबी परिसर में बच्चों के लिए योग नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय कर्मियों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणु राय और विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रज्ञा गुप्ता थीं. डॉ मोहम्मद मोजम्मिल हसन ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, जबकि डॉ. गौरव कुमार सिंह ने स्वागत भाषण और डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. योग हॉल में गौतम कुमार और रूबी कुमारी के निर्देशन में बच्चों के लिए योग सत्र आयोजित किया गया. इसके साथ ही बच्चों ने योग और स्वास्थ्य विषय पर चित्रकला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता भी दिखायी. कार्यक्रम में सीयूएसबी कर्मचारियों के बच्चे, जैसे अमित कुमार, राज कुमार, विकास कुमार और अविनाश कुमार के बच्चे भी शामिल रहे. अतिथियों ने बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel