गया. सीयूएसबी के मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुजीत कुमार भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप मनोनीत किये गये हैं. ज्ञात हो कि डॉ सुजीत पहले भी तीन वर्षों के लिए 2022 से 2025 तक इस समिति के सदस्य थे और उनके बहुमूल्य योगदान के लिए मंत्रालय ने दोबारा उन्हें अगले दिन वर्षों 2028 तक के लिए नामित किया है. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने डॉ सुजीत के मनोनीत होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि वे सदस्य के रूप में बेहतर कार्य करेंगे तथा मातृभाषा के विकास में अपना योगदान देंगे. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं. यह समिति अगले दिन वर्षों 2025 से 2028 तक मंत्रालय में हिंदी में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देने का काम करेगी. पीआरओ ने बताया कि डॉ सुजीत गृह मंत्रालय के शब्द सिंधु परियोजना से भी जुड़े हुए हैं और अब तक उन्होंने मीडिया में प्रयुक्त हो रहे अंग्रेजी के करीब 1100 शब्दों का सरल अनुवाद किया है, ताकि उन अंग्रेजी के शब्दों की जगह हिंदी के शब्द आम प्रयोग में आ सके. अपने पिछले कार्यकाल के संबंध में डॉ सुजीत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश की सभी भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है