गया न्यूज : ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ जताया आक्रोश
संवाददाता, गया.
गांधी मैदान के पास स्थित धरना स्थल पर ठगी पीड़ितों की आवाज संस्था के बैनर तले ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ग्राहकों ने अपनी जमा राशि के भुगतान को लेकर सोमवार को सोसाइटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति व बिहार सरकार के निर्देश के बाद भी सोसाइटी प्रबंधक की ओर से जमाकर्ताओं के रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति व बिहार सरकार की ओर से इस तरह के सभी सोसाइटी संचालकों को जमाकर्ताओं की राशि 180 दिनों के भीतर भुगतान करने का निर्देश अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 के तहत लाया गया था. बावजूद जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं किया जा रहा है.40 हजार से अधिक ग्राहक
जिले में उक्त समिति से जुड़े 40 हजार से अधिक ग्राहक हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मांग को लेकर धरना समाप्ति के बाद ठगी पीड़ितों की आवाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा. धरना स्थल पर आयोजित सभा को मोहनलाल, अनिल प्रभाकर, सुनील गावस्कर सहित संगठन से जुड़े कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है