गया जी. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नवीन कुमार ने नगर प्रखंड के देसिन बिगहा समेत अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने महादलित टोलों में जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को देसिन बिगहा में नाली-गली की मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. इस पहल की स्थानीय निवासियों ने सराहना की और कहा कि इससे उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा. डीडीसी ने क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के समाधान के लिए नियमित निरीक्षण जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है