डुमरिया. प्रखंड के बोधी बिगहा थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत दुबाठ के जंगल से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. गुरुवार को बोधि बिगहा थाने को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत दुबाठ के पास जंगल में एक शव पाया गया है. प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बोधिबिगहा थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर एवं कुछ कैश बरामद हुआ. थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि शव देखने से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हत्या का कारण पूर्णरूप से स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटना के कारण का पता लगा रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. शव की पहचान झारखंड के पलामू के भदवर टोला परपहाड़ गांव निवासी रामजीत यादव के पुत्र रामराज यादव के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बालू उठाव को लेकर बालू माफिया द्वारा हत्या कराने का आरोप लगाया है. शव देखने से गला दबा कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये. साथ ही एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया है. बोधिबिगहा थानाध्यक्ष ने बताया कि विशेष टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है