गया जी. गया जंक्शन पर रविवार की रात एक युवक की दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान डेल्हा निवासी युवक के रूप में की जा रही है, हालांकि पुलिस द्वारा अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही मिनटों में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रेल थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान सुनिश्चित करने और परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब तक मृतक के परिजन नहीं पहुंच सके हैं. गया जंक्शन पर इस अचानक हुई घटना से यात्रियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैल गयी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है