गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित डेल्हा साइड के पुराने टिकट बुकिंग काउंटर भवन को तोड़े जाने से पहले नये भवन में शुक्रवार को टिकट बुकिंग काउंटर को शिफ्ट कर दिया गया. डेल्हा साइड में टिकट बुकिंग की सुविधा को और बढ़ाने की योजना है. साथ ही रिजर्वेशन काउंटर की भी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. इससे यात्रियों के बीच सहूलियत बढ़ेगी. बताया जाता है कि नये बिल्डिंग में धीरे-धीरे हर सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. कुछ दिन पहले महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय को शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन को तेजी से वर्ल्ड क्लास बनाने का कामकाज चल रहा है. बताया जाता है कि डेल्हा साइड जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा शुरू की जायेगी. एस्केलेटर का काम लगभग पूरा हो चुका है. बिजली का कामकाज शुरू होनेवाला है. वहीं प्लेटफॉर्म आठ पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होनेवाला है. इसके लिए रेलवे अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है. आदेश जारी होने के बाद आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर परिचालन शुरू होने से सबसे ज्यादा गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन शुरू करने में आसानी हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है