आमस. आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण किये जाने की मांग की है.इस संबंध में ग्रामीणों ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को आवेदन देकर अंडरपास निर्माण की मांग की है. आवेदन में लिखा गया है कि जीटी रोड किनारे मध्य विद्यालय अकौना स्थित है. जीटी रोड के दक्षिण 75 प्रतिशत आबादी है. अगर अकौना क्रॉसिंग के समीप अंडरपास नहीं निर्माण होगा को बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाई होगी और हमेशा खतरा रहेगा. क्रॉसिंग के समीप अभी भी हमेशा दुर्घटना होती रहती है. पूर्व उप प्रमुख अकौना गांव निवासी सियाराम दास ने बताया कि मंगलवार की शाम दर्जनों ग्रामीण निर्माण स्थल पर गये थे और निर्माण कार्य में लगे लोगों से तत्काल कार्य रोकने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया की ग्रामीणों की बात सुनने के बाद बुधवार को साव में ग्रामीणों को बुलाया गया है. जहां पदाधिकारियों से बातचीत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है