27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग की हत्या पर उचित मुआवजा व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

प्रखंड के महुएत निवासी दिव्यांग दुकानदार की हत्या पर दिव्यांग संस्थान की राष्ट्रीय टीम पहुंचकर रविवार को परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की.

वजीरगंज. प्रखंड के महुएत निवासी दिव्यांग दुकानदार की हत्या पर दिव्यांग संस्थान की राष्ट्रीय टीम पहुंचकर रविवार को परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने कहा कि एक दिव्यांग की ऐसी निर्मम हत्या को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह पूरे दिव्यांग समुदाय के लिए गहरा आघात है. 42 वर्षीय सुमिंद्र साव अपने छोटे से दुकान के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन चला रहे थे. वह बेहद मिलनसार व शांतिप्रिय व्यक्ति थे. ऐसे में बिना बात के मेहनतकश व आत्मनिर्भर दिव्यांग की हत्या मानवता पर सवाल खड़ा करता है. स्थानीय पुलिस से लेकर उच्च न्यायालय तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हम संघर्ष करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भी दिव्यांगजनों को कमजोर समझने की भूल नहीं करें. इस मौके पर संस्थान के सदस्य व पदाधिकारी सुगंध नारायण प्रसाद, यशु पाल, उत्तमा कुमारी, मुन्ना विश्वकर्मा, पंकज कुमार यादव, सुमन सौरभ, चंदन कुमार, अजय कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel