गया जी. मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़ित दलित बच्ची की इलाज के अभाव में हुई मौत के खिलाफ, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे व स्पीडी ट्रायल से अपराधी को सजा देने की मांग पर राज्यव्यापी विरोध के तहत माले व एपवा ने समाहरणालय से टावर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. टावर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना न केवल बिहार की चरमराती कानून-व्यवस्था की प्रतीक है, बल्कि राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल है. एपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस विफलता की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा की मांग की. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व जिला कमेटी सदस्य धनंजय ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों का बोलबाला चल रहा है. कार्यक्रम में मानपुर प्रखंड सचिव सुदामा राम, आइसा नेता मो शेरजहां, शंभु राम, अंजुषा कुमारी, नवल किशोर यादव, बरती चौधरी, राजदेव दास, कपूरवा देवी, रेशमी देवी, निरजू देवी, रीना देवी, रूना देवी सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है