टिकारी. टिकारी नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा को पद पर बनाये रखने की मांग की है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि श्री झा के कार्यकाल में शहर में अभूतपूर्व विकास हुआ है और नगर की जनता उनके कार्यों से संतुष्ट है. पार्षदों ने नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि उनका तबादला हुआ तो टिकारी के विकास में बाधा आ सकती है. पूर्व में चार महीने तक कार्यपालक पदाधिकारी के अभाव से शहर को परेशानी झेलनी पड़ी थी, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री झा को कम से कम एक वर्ष तक टिकारी में बनाये रखने की मांग की गयी है. पत्र पर सभापति अजहर इमाम, वार्ड पार्षद अनिरुद्ध कुमार शर्मा, शिवपूजन मांझी, निर्मला देवी, सोनी देवी, गुड्डू कुमार, रेशमा तरन्नुम, रंजित कुमार, ममता चौरसिया, अजमेरी खातून, गीता देवी, दौलती देवी, सादा खातून, अक्षय कुमार चौधरी, लक्ष्मी देवी, रेयाज अंसारी के हस्ताक्षर अंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है