24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टनकुप्पा में पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने मांग

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने की.

टनकुप्पा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने की. बैठक में 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों और विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी कर्मी शामिल हुए. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं से संबंधित विभागवार जानकारी ली. साथ ही इसमें सुधार की जरूरत पर जोर दिया.बैठक में सदस्यों ने बारी-बारी से मनरेगा, नल-जल, पीएम आवास, राजस्व, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, बिजली आदि समेत विभिन्न विभागों की समस्याओं पर प्रमुखता से अपनी बातों को रखा. साथ ही विकास व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही. साथ ही नल-जल से पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ करने मांग की. इस पर बैठक में मौजूद रहे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं पर अमल करते हुए इसके निदान की बात कही. बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि बैठक के दौरान कई विभागों में व्याप्त समस्याओं को कमेटी के लोगों ने प्रमुखता से रखी. इन सारी समस्याओं को नोट कर लिया गया है. इस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इन मामलों पर अमल करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel