गया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया की जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश से मिला. डीइओ से मिलकर निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में सौंपा. इसमें निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण बच्चों को उनके द्वारा जारी किये गये स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर बिना किसी पदाधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर के अन्य किसी भी सरकारी विद्यालयों में नामांकन लिया जाना मुख्य मुद्दा था. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल के द्वारा रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पत्र का भी हवाला दिया गया. जिसमें वहां के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. इसके अलावा निजी विद्यालयों की अन्य समस्याएं जैसे यू-डायस कोड , प्रस्वीकृति, आरटीइ की प्रतिपूर्ति की राशि भुगतान जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार प्रत्येक वर्ष जब निजी विद्यालयों के द्वारा शिक्षा विभाग को अपने यहां अध्ययनरत बच्चों का यू-डायस तथा इ-शिक्षा कोष के माध्यम से डाटा उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें बच्चों का पेन (परमानेंट एजुकेशन नंबर) तथा स्टूडेंट्स कोड भी जारी किया जाता है, वैसी परिस्थिति में बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों के द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर सरलता से हो जाना चाहिए. जो कि नहीं हो रहा है. एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रंजन गांधी, कोषाध्यक्ष आरफिन सैफी, रवि, अवतांश, वसीम अंसारी, शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, तुलसी प्रसाद, सोनू कुमार, आमिर इमाम व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है