26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 160 के पार, पिंडदानियों के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी चिंता

Dengue In Gaya: बिहार के गया में इन दिनों पितृ पक्ष मेला चल रहा है. देश विदेश से पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने आए हुए हैं. इस बीच जिले में डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप ज्यादा है.

Dengue In Gaya: बिहार के गया में इन दिनों पितृ पक्ष मेला चल रहा है. देश विदेश से पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने आए हुए हैं. इस बीच जिले में डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप ज्यादा है. जो पिंडदानियों के लिए चिंता का विषय है. वर्ष 2023 की बात करें तो जनवरी से सितंबर तक डेंगू के 106 मरीज मिले थे. इस साल 22 सितंबर तक डेंगू के 160 मरीज मिल चुके हैं. डॉक्टरों और एक्स्पर्ट्स का कहना है कि अगले माह अक्टूबर में स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है.

इस वर्ष अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में 55 और शहर में 105 मरीज मिले हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक देखा जा रहा है. इतना ही नहीं पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में अधिक डेंगू के मरीज मिले थे. इस बार अबतक ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में लगभग दोगुना शहरी क्षेत्र में मरीज मिले हैं.

मगध मेडिकल में 92 तो अनुग्रह नारायण में 12 का चल रहा इलाज

मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में अब तक 92 डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से 80 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शनिवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में पांच लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से चार लोग मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इसी तरह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्तमान में 12 डेंगू संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.

Also Read: गया में 198 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान, यूपी के अलीगढ़ से आए थे 193 सदस्य…

अबतक डेंगू के मिले 160 मरीज, किसी की मौत नहीं

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमई हक का कहना है कि जिले में अबतक 160 डेंगू मरीज मिले हैं. सकारात्मक बात यह है कि अबतक किसी की मौत नही हुई है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इसके लिए बेड सुरक्षित रख लिया गया है ताकि मरीजों की संख्या बढ़े तो कोई दिक्कत न हो.

आवासन स्थल पर हो रहा लार्वीसाइडल का छिड़काव

मगध मेडिकल में भी 48 बेड सुरक्षित हैं जहां 12 डेंगू के मरीज वर्तमान समय में इलाजरत हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के अलावा पितृपक्ष मेला के दौरान जो भी आवासन स्थल है. वहां लार्वीसाइडल का छिड़काव तेजी से किया जा रहा है. इसके अलावे लोगों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

वीडियो भी देखें…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel