बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में उस समय गहरा शोक व्याप्त हो गया जब यह दुखद समाचार मिला कि विभाग के होनहार शोधार्थी रजनीश कुमार रंजन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. एक प्रतिभाशाली, मेहनती और विनम्र स्वभाव के शोधार्थी रजनीश की मौत ने शिक्षकों, साथियों और पूरे विभाग को स्तब्ध कर दिया. इस हृदयविदारक क्षति पर विभाग में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां सभी ने नम आंखों से रजनीश को अंतिम विदाई दी. विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने गहरे दुख के साथ कहा कि रजनीश जैसे छात्र विरले होते हैं. उनका उत्साह, समर्पण और शोध के प्रति लगाव हमेशा याद रखा जायेगा. शोक सभा में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रेणु रानी, डॉ अंकुरवा सिन्हा, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ विश्वतोष मिश्र, डॉ श्रद्धा प्रसाद, डॉ विमल तिवारी, विभाग के शोधार्थी एवं विभाग के सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है