25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगदेव बाबू के सम्मान समारोह में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

प्रखंड अंतर्गत हाइस्कूल मैदान में आगामी 19 जून को जगदेव बाबू की स्मृति में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.

गुरुआ. प्रखंड अंतर्गत हाइस्कूल मैदान में आगामी 19 जून को जगदेव बाबू की स्मृति में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. उनके आगमन को लेकर गुरुआ में तैयारियों का दौर तेज हो गया है.कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री व बिहार सरकार के अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, भाजपा नेत्री रूपम सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल कुमार वर्मा, विनोद सिंह दांगी, सुनील कुमार दांगी, विनय कुशवाहा और भाजपा के महामंत्री अनिल कुमार यादव, भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद, मिथिलेश सिंह, महामंत्री मिथिलेश कुमार पांडेय समेत कई नेताओं ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. अमित कुमार दांगी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद कुमार मरांडी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन हेलीकॉप्टर से होगा. इसके लिए हेलीपैड की तैयारी भी की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और करीब 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel