गुरुआ. गुरुआ बाजार स्थित बरतल्ला मोड़ के समीप बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की गुरुआ मंडल कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गयी. इसमें पार्टी के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के संयोजक विनय कुशवाहा ने की. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बूथों की कमेटी का शीघ्र गठन करें तथा हर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. इस मौके पर गुरुआ मंडल के अध्यक्ष मंटू सिंह, भाजपा महामंत्री अनिल कुमार यादव, मिथिलेश पांडे, आनंद कुमार दांगी, चंकी पांडे, सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद, राजेश पासवान सहित मंडल के सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है