परैया. परैयाखुर्द पंचायत के गढ़ परैया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए एक दिवसीय विकास शिविर आयोजित किया गया. शिविर में राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, जॉब कार्ड और उज्ज्वला योजना से जुड़ी सेवाएं प्रदान की गयी. अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में कई विभागों के कर्मियों और ग्रामीणों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है