गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के मीरचक, हब्बीपुर, तेतरिया समेत विभिन्न गांव के देवी मंदिरों में रविवार को रामनवमी के मौके पर पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. इस दौरान बाइपास रोड स्थित देवी में सुबह चार बजे से माता रानी की पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. रामनवमी के मौके पर देवी मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रविकांत समेत कई प्रबुद्ध ग्रामीण दंपती के साथ पहुंचकर पूजा-पाठ की. वहीं रामनवमी को लेकर कई गांवों में अखंड-कीर्तन का आयोजन भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है