गया जी. डेल्हा विकास समिति के बैनर तले डेल्हा गुमटी नंबर एक पर रेलवे गुमटी बंद किये जाने के विरोध में धरना आयोजित किया गया. अध्यक्षता डॉ कुमार विनोद सिन्हा और संचालन विनोद कुमार विद्रोही ने की. सभा में भाकपा के जिला मंत्री सीताराम शर्मा ने कहा कि बार-बार ओवरब्रिज बनाने की घोषणा के बावजूद काम नहीं हुआ और उल्टा रास्ता बंद कर आम जनता के साथ अन्याय किया गया. मो याहिया ने चिंता जतायी कि इस रास्ते के बंद होने से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी और रेल विभाग से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की मांग की. धरने को राम जगन गिरि, राजद के उदय श्रीवास्तव, भाकपा के डेल्हा शाखा सचिव रामेश्वर प्रजापति, अशोक मिश्रा, अरुण वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी, वीरेंद्र यादव, बसंती देवी, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, किरण प्रजापति ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है