22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यपोखरा सरबहदा रोड में नाली नहीं होने से रोड पर जमा रहता है गंदा पानी

मानपुर सूर्य पोखरा रोड, सरबहदा रोड और गेरे रोड के बाबा खीरु रविदास धर्मशाला से खंजाहांपुर चौक तक मुख्य नाला नहीं होने के कारण रोड के दोनों ओर गंदा पानी लगातार जमा रहता है.

गया जी. नगर निगम के वार्ड संख्या 48 अंतर्गत ऐतिहासिक मानपुर सूर्य पोखरा रोड, सरबहदा रोड और गेरे रोड के बाबा खीरु रविदास धर्मशाला से खंजाहांपुर चौक तक मुख्य नाला नहीं होने के कारण रोड के दोनों ओर गंदा पानी लगातार जमा रहता है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के निवासियों के पास घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सड़क पर बहाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सभी आवासीय, व्यवसायिक भवन, दुकान और उद्योग का टैक्स समय पर अदा कर रहे हैं, इसके बावजूद नगर निगम की ओर से उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं. लोगों ने इसे मानपुर शहरी क्षेत्र के साथ घोर अन्याय करार दिया है. लोगों के अनुसार, अधिकार पाने के लिए उन्हें लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इस स्थिति से तंग आकर लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मूलभूत जन सुविधाओं के अधिकार दिलाने की मांग की है. स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद पटवा ने बताया कि क्षेत्र की गंभीर समस्याओं और लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel