शेरघाटी. शेरघाटी के कृष्णा मैरेज हॉल में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गया जिला पश्चिमी की ओर से एक दिवसीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से पुनः सरकार बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रदेश सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने चुनाव पर प्रकाश डालने से पहले भारतीय सेना को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी संगठनों के ठिकाने को बर्बाद किया है और मिशन सिंदूर को सफल बनाया है. यह देश के लिए गौरव की बात है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. तत्पश्चात उन्होंने जिला के सभी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के गुर भी बताये. इस बैठक में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद, भाजपा प्रदेश मंत्री अमित दांगी, क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, महामंत्री संजीव पाठक, गजेंद्र दास, कौशल वर्मा, संतोष गुप्ता, जिला मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं उनके सभी महामंत्री शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है