आमस. मंगलवार को आमस प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद ने की. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचइडी, भूमि पर्चा वितरण, आंगनबाड़ी और नल-जल जैसी जनहित योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में ज़ाकिर खान ने बरसात के मौसम में मच्छरों से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग रखी. वहीं, रोशन गुप्ता ने आमस हाइस्कूल की समस्याएं उठायीं. रंजय सिंह व माधुरी जायसवाल ने अहुरी गांव में महीनों से खराब पड़े चापाकल और नल-जल योजनाओं की विफलता पर सवाल खड़े किये. अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को समय पर और प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाया जायेगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीइओ रंजीत कुमार, पीओ विजय सिन्हा, एमओ, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है