गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के भरौंधा बाजार स्थित कमेटी हॉल में रविवार को भाजपा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रामजतन यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के विधानसभा संयोजक विनय कुशवाहा शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से बूथ सशक्तीकरण व 25 सदस्यीय टोली टीम का गठन जो बूथ का समीक्षा करेंगे. इसके अलावा संगठन के मजबूती समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में महामंत्री रवि रंजन कुमार उर्फ राजा बाबू मंडा मुखिया पति मंटू सिंह, आनंद कुमार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद गुप्ता, कैलाशपति मिश्र, 20 सूत्री सदस्य मिथिलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, मुन्ना दांगी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है