शेरघाटी. शेरघाटी शहर के नयी बाजार स्थित पावर ग्रिड के पास रविवार को राजद बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल प्रभारी संजय यादव व जिलाध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम ने हिस्सा लिया. इस दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही इसके लिए गांव-गांव में जाकर पार्टी के क्रियाकलाप के बारे में लोगों को बताने का दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर राम लखन पासवान, लाल बहादुर शास्त्री, जितेंद्र प्रसाद यादव, राजेश यादव, कयूम अंसारी विजय मांझी व वेंकटेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है