टिकारी. ब्राह्मण सेना की एक बैठक शुक्रवार की शाम बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में हुई. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान सामाजिक परिवेश में ब्राह्मण समाज की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा चली. वहीं 13 अप्रैल दिन रविवार को 11 बजे दिन में गया नगर के पंचायती अखाड़ा स्थित बड़ा उदासीन संगत परिसर में धूमधाम से ब्राह्मण सेना का स्थापना दिवस मनाया जा रहा, जिसमें टिकारी क्षेत्र से समाज से जुड़े काफी संख्या में लोग उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया. बतौर मुख्य अतिथि संतोष कुमार मिश्रा विधायक करगहर शामिल होंगे. इस मौके पर्व ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष अजित तिवारी, उप सचिव धर्मेंद्र मिश्रा, संरक्षक विपिन तिवारी, मनोज तिवारी, सचिव बृजराज पांडेय, राम कृष्ण त्रिवेदी, भोला वैद्य, शिववल्लम मिश्रा, निपु मिश्रा, राजेश कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार द्विवेदी, सच्चिदानंद पाठक व साकेत मिश्रा सहित समाज से जुड़े कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है