गया जी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रायल के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय क्षेत्र संकार्य प्रभाग व उपक्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह प्रभारी टेक नारायण प्रसाद के नेतृत्व में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्री प्रसाद ने बताया कि अब प्रत्येक तीन माह पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य सचिव नराकास गया सह प्रबंधक, मंडल कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक के दिवाकर कुमार, वरीय सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग गया कॉलेज, गया के श्रीधर करुणानिधि, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री जितेंद्र राय, चंदन कुमार उपस्थित हुए. दिवाकर कुमार ने कार्यालय में हिंदी प्रयोग के बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियो को बताया. साथ ही अतिथि वक्ता श्रीधर करुणानिधि ने कार्यालय में राजभाषा हिंदी के उपयोग की महता पर चर्चा की. क्षेत्रीय कार्यालय पटना से आये वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी जितेंद्र राय व चंदन कुमार ने भी हिंदी के महत्व व हिंदी में कार्य करने के बारे में जानकारी दी. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शासकीय कार्य में हिंदी को बढ़ावा देना एवं ज्यादातर कार्यालय कार्य हिंदी में करने पर जोर देना है. इस कार्यशाला में वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी नीतीश कुमार ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया. कार्यशाला में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अमित कुमार वर्णवाल, सूरज कुमार, रवि कुमार, सुबोधकांत कुमार, सौरव कुमार, सूरज आर्यन, अमरेश कुमार, सन्नी कुमार, नीरज कुमार, जितेन्द्र कुमार, कार्यालय सहायक विपिन कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है