गया. जदयू जिला मुख्यालय में 13 अप्रैल को बापू सभागार पटना में होनेवाले भीम संवाद कार्यक्रम समारोह की तैयारी को लेकर जिला जदयू अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिले से छोटी गाड़ी और ट्रेन से काफी संख्या में चल कर उपस्थिति दर्ज करना है. बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि और प्रदेश के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, निबंध मंत्री रत्नेश सदा सहित कई मंत्री शिरकत करेंगे. उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहेब के मार्ग पर मुख्यमंत्री चल रहे हैं और अनुसूचित जाति के बीच में काफी जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है. बैठक में पूर्व विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, महासचिव डॉ शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष किशोर चौधरी, निर्भय कुमार, राजकुमार पासवान, संजय दास, देव कुमार मांझी, अजय मांझी, संजय कुमार, छोटे लाल दास, लक्ष्मण दास, रामानंद दास, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है