इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के स्कूलों में इ-शिक्षा कोष पर विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से टैब का वितरण किया गया. पूर्व बीआरपी मोईन आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की पहल के तहत अब बच्चों की हर गतिविधि को इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के तहत प्रखंड के 80 प्राथमिक, 66 मध्य और 19 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रति विद्यालय दो-दो टैब प्रदान किये गये हैं. उन्होंने बताया कि एक विशेष कैंप लगाकर टेक्नीशियन द्वारा टैब में आवश्यक सॉफ्टवेयर अपलोड किये जायेंगे और प्रधानाध्यापकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अब प्रत्येक स्कूल को अपनी गतिविधियों जैसे- एमडीएम (मिड डे मील) का आंकड़ा, शैक्षणिक गतिविधियां, बच्चों की उपस्थिति आदि का डाटा इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करना होगा.
पारदर्शिता और निगरानी होगी आसान
मोईन आलम ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों की गतिविधियों की सीधी निगरानी शिक्षा विभाग और सरकार द्वारा करना है. इससे एमडीएम में संभावित गड़बड़ियों पर नियंत्रण के साथ सभी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी. टैब का इस्तेमाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक द्वारा किया जायेगा. टैब वितरण के मौके पर कई शिक्षक और विद्यालय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है