परैया. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परैया से 2018 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड टॉपर रहीं दिव्या भारती ने हाल ही में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. दिव्या मझियावां पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी और राजकुमार प्रसाद की पुत्री हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट गया कॉलेज से और उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से प्राप्त की. उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है