कोंच. राष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड प्रमुख मनी देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदीम अख्तर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणविजय सिंह और स्वास्थ्य मैनेजर मोहम्मद वसीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रखंड प्रमुख ने चिकित्सकों को रोगियों के लिए भगवान बताते हुए डॉ अख्तर के कार्यों की सराहना की, जिनकी वजह से स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. मौके पर लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष गिरिजेश शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, पंचायत समिति मुन्ना पासवान उर्फ छोटू, उपेंद्र पासवान, राजकिशोर राम, बबन सिंह, सत्येंद्र पासवान, पप्पू कुमार, हरेंद्र दांगी, अवनीश कुमार व चंदन शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है