फोटो-गया बेलागंज 27-20 सूत्री की बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बेलागंज.
बेलागंज प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा की और समस्याओं को उठाया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने की. इस दौरान उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों के निबटारे की जानकारी मांगी, जिस पर सचिव सह बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण गत बैठक के निबटारे में कमी आयी है. सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बेलागंज में संचालित अवैध नर्सिंग होम पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बिना डिग्री के डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं, जो गरीब लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि यह मुद्दा पहले भी उठाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सदस्य राहुल परमार ने खाद्यान्न योजना में लाभुकों को कम अनाज मिलने की शिकायत की. बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने आश्वस्त किया कि अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा. बैठक में धनंजय शर्मा, धर्मपाल सिंह, जय प्रकाश कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है