गया. आइएमए गया शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव निवर्तमान अध्यक्ष डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण की देख रेख में संपन्न हुआ. सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया गया. वरीय चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार सिंह को अध्यक्ष, वरीय अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेंदु विमल को सचिव निर्वाचित किया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषिकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के पद पर फिजिशियन डॉ नीरज कुमार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सहाय को चुना गया. सहायक सचिव के पद पर न्यूरो और मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपशिखा काव्या व सर्जन डॉ अबु नोमान को चुना गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है