गुरुआ. गुरुआ बाजार स्थित हैनिमैन होमियो क्लिनिक परिसर में बुधवार को होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की 182वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस कार्यक्रम की अगुवाई डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने की. इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने डॉ हैनिमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को स्मरण किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ रविकांत, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एके सुमन, अभिषेक कुमार सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. दूसरी ओर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद, डॉ पीके शर्मा, डॉ विनय कुमार समेत अन्य विशेषज्ञों ने भी डॉ हैनिमैन को नमन करते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि डॉ हैनिमैन ने दुनिया को एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति दी, जो आज भी लोगों की सेवा में समर्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है