गया जी. चिकित्सा दिवस पर समर्पण संस्था में डॉ संकेत नारायण को विभिन्न संस्थाओं, बुद्धजीवी लोग व जन समूह द्वारा फूल माला, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया. साहित्य महापरिषद व सहयात्री प्रकाशन की और से अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राम सिंहासन सिंह ने कहा कि जीवन बचाने के लिए डॉक्टर को सेवा भाव के साथ रोगियों से जुड़ना चाहिए और इस तथ्य पर डॉ संकेत नारायण अग्रणी हैं. सुरधारा कला केंद्र के निदेशक बिपिन बिहारी ने कहा कि डॉ संकेत नारायण अपना चिकित्सालय व्यवसाय के लिए नहीं चलाते हैं. पूर्व प्रिंसिपल रामनारायण सिंह ने कहा कि डॉ बनना केवल लम्बे समय तक काम करना नहीं, ये भावनात्मक रूप से थका देने वाला कार्य है. समाजसेवी रामराज्य सिंह ने कहा कि डॉ संकेत नारायण एक डॉक्टर नहीं बल्कि समाज मार्गदर्शक हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की जर्नलिज्म छात्रा पलक रानी ने कहा कि डॉ संकेत नारायण नेक दिल इंसान, सच्चे समाज के मार्गदर्शक तथा नारायण के रूप में एक संकेत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है