गया. भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जैन भवन में सर्वोदय विद्यासागर जैन पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत जिज्ञासा पाटनी के मंगलाचरण व घनिष्का सेठी के भक्ति नृत्य से हुआ. प्रतियोगिता में अजीत छाबड़ा, राजेश बाड़जात्या, सीमा गंगवाल व प्रीति अजमेरा निर्णायक मंडल के सदस्य रहे. कक्षा नर्सरी से दो तक के छात्र-छात्राओं ने त्रिशला माता, जैन श्रावक, राजा सिद्धार्थ, जिनवाणी माता, दशलक्षण पर्व की महत्ता, सैनिक, ग्वाला, नारियल, कमल का फूल, एक बूंद पानी, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, रक्तदान के प्रति जागरूकता, सोशल मीडिया से हानियां, शाकाहार अपनाओ और प्रकृति पर्यावरण बचाओ की वेशभूषा धारण कर प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है