मोहड़ा. जेठियन घाटी में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब जवाहर बाल विद्या मंदिर के बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन को एक स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक ने न केवल मैजिक चालक धीरज पासवान से मारपीट की, बल्कि उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा कर अपने घर ले गया. मैजिक वाहन के मालिक उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें चालक के फोन से स्कॉर्पियो चालक ने कॉल कर कहा कि आपकी गाड़ी ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी है, आइए. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मैजिक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी और बच्चे डरे-सहमे रो रहे थे.
पुलिस की तत्परता से चालक की सकुशल बरामदगी
घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी की अगुवाई में पुलिस टीम सक्रिय हुई और नालंदा जिले के कतरीसराय से अपहृत चालक धीरज पासवान को सुरक्षित बरामद किया गया. इसके बाद नवादा जिले के पार्वती गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो मालिक, चालक सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बच्चों की हालत ठीक, जांच जारी
घटना के समय वाहन में बैठे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन भयभीत थे. पुलिस ने बच्चों के बयान दर्ज किये हैं और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि एक मामूली सड़क दुर्घटना ने अपहरण जैसी गंभीर वारदात का रूप ले लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गयी. हालांकि, मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है