गया जी. मौसम की खराबी की वजह से लगातार तापमान लुढ़क रहा है. बुधवार को भी सुबह से धूप रही पर दोपहर आते-आते मौसम में बदलाव आया. हल्की तेज हुई हवा और आसमान में बदली के साथ जहां-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक छह मिलीमीटर बारिश हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस खिसका है. मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों का खतरा बना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में छिटपुट बदली छायी रहेगी. हवा का रूख नर्म होने पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है