27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया शहर में इस कारण लग रहा है जाम, जानें उपनगर आयुक्त ने किसे ठहराया जिम्मेदार

Gaya News: गया में ठेकेदारों की मनमानी से बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं. ऑटोवालों से जिसे मन हो रहा वो पैसा वसूल रहा है.

Gaya News: गया शहर के टावर चौक के पास नगर निगम की ओर से ऑटो स्टैंड का टेंडर किया जाता है, लेकिन इसके पीछे तीन अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन टावर से कोतवाली थाना मोड़ तक किया जाता है. इसमें टावर चौक के अलावा लहेरिया टोला मोड़ और कोतवाली थाना मोड़ शामिल हैं. इसके चलते हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही यहां का टेंडर निगम की ओर से करीब 88 लाख में किया गया था. इस बीच जगह-जगह वसूली को पुलिस ने जाम की बात बताकर बंद करवा दिया. इसके बाद ठेकेदार ठेका छोड़ कर ही भाग गया.

सभी से वसूला जा रहा पैसा

मजबूरी में नगर निगम ने ऑटो से ठेकेदारी वसूलने के लिए एक सहायक को जिम्मेदारी दी है. इन्हें टेंडर रेट नहीं सरकारी डाक के पैसों को वसूलने का निर्देश दिया गया है. निगम अपनी वसूली में चौक टावर के अलावा किरानी घाट पुल, लहेरिया टोला, कोतवाली थाना मोड़ व छत्ता मस्जिद के पास कर रहा है. नियम के अनुसार, स्टैंड से खुलने या रुकने वाली गाड़ी से ही ठेकेदारी लेना है. ऐसा बिलकुल नहीं होता है. सभी से पैसा वसूला जा रहा है. सवारी गाड़ी या मालवाहक वाहन स्टैंड पर रुके या नहीं.

कई रूट में ऑटो वाले भी जाने से करते हैं मना

निगम के टेंडर के बाद वसूली इतनी जगहों पर हो रही है कि कई रोड में ऑटो वालों ने जाना ही बंद कर दिया है. ऑटो चालक सवारी को साफ कह देता है कि उस रोड में कई जगहों पर वसूली होती है. जितना आमदनी नहीं होगी उससे अधिक ठेकेदारी देनी पड़ती है. यह हाल निगम के सभी सैरातों पर है. वसूली के लिए गाड़ी को बीच रोड पर ही रुकवा दिया जाता है. इसके चलते कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या कहते हैं अधिकारी

उपनगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि नगर निगम ओर से टावर चौक के पास ऑटो स्टैंड का टेंडर किया जाता है. ठेकेदार के भाग जाने से नगर निगम के एक सहायक को वसूली की जिम्मेदारी दी गयी है. ठेकेदार के बीच में छोड़ने के चलते ही सरकारी डाक पर सहायक को टेंडर दिया गया है. नियम के अनुसार, टेंडर वाले जगह पर ही वसूली करना है. इस बारे में सहायक से जानकारी ली जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: शेरघाटी के शास्त्री नगर मुहल्ला में एक साथ तीन घरों में भीषण चोरी, बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवर उड़ा ले गए चोर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel