पुत्री के गर्दन के पास पहुंचे थे, दो सांप
फतेहपुर. प्रखंड के जमहेता में माता पिता के तत्परता के कारण एक बेटी की जान बच गयी. समय रहते अगर दोनों अपनी सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता, तो उनकी बेटी की जान जा सकती थी. बच्ची के पिता राजू केसरी ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी लोग जमीन पर सो गये थे. आंधी रात को मेरी पत्नी की नींद खुली तो देखा बेटी के गर्दन के पास विषधर सर्प रेंग रहे थे. इसी दौरान पत्नी ने मुझे जगाया. दोनों ने संयम व सूझबूझ से काम करते हुए अपनी बेटी को बचाने के लिए हाथ से ही सर्प को बच्ची से दूर फेंक दिया. राजू ने बताया कि दो सर्प थे. वहीं बच्ची के गर्दन पर लाल निशान भी दिखा. आशंका थी कि सर्प बच्ची के गर्दन के ऊपर से गुजारा होगा. इसके कारण किसी अनहोनी से बचने के लिए ऐतिहातन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने जांच के बाद बच्ची को स्वस्थ्य बताया. जिसके बाद माता पिता ने राहत की सांस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है