गया न्यूज : बेलूर रेलवे स्टेशन के समीप हुआ हादसा
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के महुड़ी गांव निवासी देवमुकुंद पाठक के 27 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार पाठक का कोलकाता के बेलूर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. बेलूर स्थित मठ में घुमने के बाद स्टेशन पर ही खड़ा था, अचानक तेज गति के एक ट्रेन पास करने के दौरान उसके झटके से अपना संतुलन खोने के बाद गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. डुमरिया भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह मृतक के परिजन संजीव कुमार पाठक ने बताया कि रजनीश आठ मार्च को महुड़ी अपने घर से कोलकाता के लिए निकला था, वह अपनी बहन को ससुराल पहुंचने गया था. कोलकाता पहुंचने के दूसरे दिन बेलूर के समीप मठ में घूमने गया था. मठ घूमने के बाद रेलवे स्टेशन पर खड़ा था. इसी बीच एक तेज गति की ट्रेन गुरजने के दौरान अपना संतुलन खो दिया व स्टेशन ही गिर गया, जिससे सिर फट गया व मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी बहन को तब हुई, जब जीआरपी के अधिकारी ने शव देखा और उसके पास रहे मोबाइल के सिम को अपने फोन में लगाकर परिजनों को संपर्क साधना चाहा, तभी उसकी बहन की दूसरी तरफ से फोन आया. जीआरपी के अधिकारी घटना की जानकारी बहन काे दी. घटना की जानकारी मिलते ही बहन के ससुराल से लेकर डुमरिया मृतक के घर महुड़ी गांव तक कोहराम मच गया. बेलूर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेने बेलूर पहुंच गये हैं. मौत की खबर मिलते ही पूरा महुड़ी गांव शोक में डूब गया है. घटना की पुष्टि करते हुए बोधि बिगहा थाना अमरजीत चौधरी ने बताया कि आरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद उक्त गांव में जाकर मृतक के परिजन से मुलाकात कर जानकारी दी गयी व शव लाने के लिए भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है