26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Duronto Express: दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी के मामले में हुई छापेमारी, कई संदिग्धों से पूछताछ, कई रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की दबिश

Duronto Express: नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में शुक्रवार सुबह हुई भीषण चोरी की घटना के बाद रेल पुलिस ने व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है. छह लाख रुपये के सामान की चोरी हुई थी. पुलिस ने अब तक चार लाख रुपये का सामान बरामद किया है.

Duronto Express: नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में शुक्रवार की अहले सुबह हुई भीषण चोरी की घटना के बाद रेलवे पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी शुरू कर दी है. रेलवे एसपी के निर्देश पर गया, बेस्ट केबिन, वागेश्वरी गुमटी, कष्ठा, परैया और गुरारू रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सर्कल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और 20 चुनिंदा जवानों की टीम लगातार अभियान में जुटी है.

क्या-क्या बरामद हुआ

अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की गयी है, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली है. गौरतलब है कि इस चोरी की घटना में लगभग छह लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई थी. रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान अब तक करीब चार लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, चार लेडीज पर्स और अन्य सामान शामिल हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जल्द होगी गिरफ्तारी

अभी तक करीब दो लाख रुपये का सामान, जिसमें 55 हजार रुपये नकद और एक मंगलसूत्र भी शामिल है, बरामद नहीं हुआ है. यात्रियों ने रेल पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और शेष सामान बरामद करने की मांग की है. सर्कल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने आश्वासन दिया है कि रेल पुलिस की टीम पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel