गया. अंतर जिला फुटबाॅल टूर्नामेंट के तहत खेले जा रहे मोइनुल हक ट्रॉफी के पांचवें दिन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर का मुकाबला नालंदा के साथ हुआ. इसीआर हाजीपुर ने नालंदा को 8-0 से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. मैच शुरुआत से ही एकतरफा देखने को मिला. मैच के सातवें मिनट पर और 22 वें मिनट पर जर्सी नंबर 17 आफताब आलम ने गोल बनाया. टीम ने मजबूत स्थिति बना ली. 27 वें मिनट पर हर मनदीप सिंह जर्सी नंबर नौ ने अपनी टीम का तीसरा गोल बनाया. मध्यांतर तक पूर्व मध्य रेलवे की टीम तीन शून्य से आगे रही. दूसरे हाफ के शुरुआत में एक बार फिर से इसीआर ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन जारी रखा. 52 वें मिनट में राजू मंडल जर्सी नंबर 15, 62 वें मिनट पर आफताब आलम जबकि आखिर का तीन गोल हैट्रिक के साथ शिवांग कुमार जर्सी नंबर पांच, 68 वें, 70 व 75 वें मिनट में बनाया. इस प्रकार इसीआर की टीम 8-0 से मैच को जीतकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. मैच में इसी रेलवे के जयपाल सिंह को और तेज कुमार को नालंदा के साथ रॉन्ग खेल के लिए येलो कार्ड दिखाया गया. मैच के निर्णायक शशि मोहन सिंह, रोशन कुमार गुप्ता, परवेज आलम व दिनेश कुमार थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इसीआर के शिवांग कुमार को हैट्रिक बनाने के लिए पुरस्कार संतोष कुमार बड़े के द्वारा प्रदान किया गया. गुरुवार को नालंदा का मुकाबला जहानाबाद के साथ खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है