भुइयां मुसहर मिलन समारोह सह पैदल यात्रा का आयोजन
वरीय संवाददाता, गया जी.
भुइयां मुसहर पर हो रहे अत्याचार को विरोध में एकजुट होकर डट की लड़ाई लड़ने की जरूरत है, तभी इस समाज पर हो रहे अत्याचारों से निजात मिल सकेगा. समाज को शिक्षा के प्रति अधिक लगाव रखना होगा. किसी भी समाज के तरक्की के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है. उक्त बातें टिकारी में भुइयां मुसहर मिलन समारोह सह पदयात्रा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं. वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी गरीबों की पार्टी है. इससे गरीबों की आवाज बुलंद हो रही है. गरीबों के हित में कार्य कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में यह पार्टी आगे बढ़ रही है. पार्टी का मुख्य काम समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों के आवाज को बुलंद करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जैकी राज व संचालन अरविंद कुमार मांझी करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के राजनीतिक पहचान जरूरी है. टिकारी के जुझारू कार्यकर्ता हम पार्टी के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी को इस विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी बनाया जाये. समय अब आ गया है कि बाबा साहेब के सपनों को साकार किया जाये. कार्यक्रम में जैकी राज मांझी, राहुल मांझी, अबोध मांझी, करो मांझी, जितेंद्र मांझी, धर्मेंद्र मांझी, राजू मांझी, अरविंद मांझी आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है