26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, सड़क जाम

चमंडीह-भिंडस मुख्य मार्ग करजनी मांझी टोले के पास हुई घटना

चमंडीह-भिंडस मुख्य मार्ग करजनी मांझी टोले के पास हुई घटना

प्रतिनिधि, मोहड़ा.

गेहलौर थाना क्षेत्र चमंडीह-भिंडस मुख्य मार्ग करजनी मांझी टोले के पास गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार ने एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान तितमो बारा गांव के 65 वर्षीय सीताराम मोची के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सुनैना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने गेहलौर-भिंडस मुख्य मार्ग तितमो बारा मोड़ के पास जाम कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग की. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गेहलौर थानाध्यक्ष रूपा कुमारी सिन्हा घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर कई घंटों के बाद जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

क्या कहती हैं थानेदार

इस संबंध में गेहलौर थानाध्यक्ष रूपा कुमारी सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद मुआवजे की राशि दिलायी जायेगी. इसके बाद जाम हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel