खिजरसराय.
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बाल संसद का गठन गुप्त मतदान की प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. खिजरसराय गया विद्यालय में प्रधानमंत्री पद के लिए छह उम्मीदवारों में से अब्बी कुमार को 55 मतों से चुना गया, जबकि उपप्रधानमंत्री हिमांशु कुमार निर्विरोध चुने गये. अन्य पदों पर सिमरन कुमार दांगी (शिक्षा मंत्री) और रिया कुमारी (उप शिक्षा मंत्री) नियुक्त हुईं. वहीं, मकसूदपुर विद्यालय में समीर राज ने दो मतों से जीतकर प्रधानमंत्री पद हासिल किया. अन्य विजेताओं में वागिशा रानी (उपप्रधानमंत्री), रंजन कुमार (खेल मंत्री), सुमित कुमार (शिक्षा मंत्री), अन्नु कुमारी (स्वच्छता मंत्री) और सुधा कुमारी (पर्यावरण मंत्री) शामिल हैं. बाल संसद का उद्देश्य बच्चों को चुनावी और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से अवगत कराना है. साथ ही शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को होमवर्क करवाने पर जोर दिया गया. मतदान प्रक्रिया में शिक्षकगण ने निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है