गया. मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड में एक ट्रक के धक्के से 33 हजार वोल्ट का बिजली का तार व क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना के बाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारी मरम्मत कार्य में शुरू किये. करीब 12 घंटे के बाद मरम्मत का काम पूरा कराया गया. मरम्मत का पूरा काम बिजली विभाग गया अंचल के अधीक्षण अभियंता सुनील बरियो व शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण की निगरानी में किया गया. मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पहले रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद पूरे शहर में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है