शेरघाटी. रविवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय प्रांगण में जदयू की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर परिषद शेरघाटी और आसपास की पंचायतों के बूथ सदस्यों ने भाग लिया़ बैठक में सभी बूथों पर 10-10 सदस्यों की बूथ कमेटी का गठन कर चुनाव से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया. पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” का मंत्र दिया और 2025 के चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को जीत दिलाने का संकल्प दोहराया. साथ ही वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. बैठक में शेरघाटी विधानसभा प्रभारी समेत कई नेताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है